Tere Husn Ki Kya Tareef Karu Shayari, Mohabbat Shayari
हुस्न की तारीफ पर हिंदी शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस हुस्न की तारीफ हिंदी शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें
Related Posts:
- दोस्ती दोस्ती स्टेटस Attitude | dosti status
- rahat indori shayari in hindi | राहत इंदौरी शायरी
- BEST 50+ Heart Touching Love Quotes In Hindi 2023
हैं। हुस्न की तारीफ लफ्ज़ पर हिंदी के यह शेर, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं। अगर आप भी किसी के हुस्न की तारीफ करना चाहतें हैं तो इन लफ़्ज़ों का इस्तेमाल करें।
सभी हिंदी शायरी की लिस्ट यहाँ हैं Hindi Shayari।
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करू,
कुछ कहते हुए भी डरता हूँ…
कही भूल से तू ना समझ बैठे,
के मैं तुझ से मोहब्बत करता हूँ…
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
तेरे हुस्न को किसी परदे की ज़रूरत ही क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।
mohabbat shayari
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
न देखना कभी आईना भूल कर देखो
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
नज़र मिला के मिरे पास आ के लूट लिया
नज़र हटी थी कि फिर मुस्कुरा के लूट लिया
शिकस्त-ए-हुस्न का जल्वा दिखा के लूट लिया
निगाह नीची किए सर झुका के लूट लिया
Jigar Moradabadi
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
फ़क़त इस शौक़ में पूछी हैं हज़ारों बातें..
मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न-ए-बयाँ तक देखूँ।
=-=-=-=-=mohabbat ki shayari-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Husn Shayari, Khubsurat Shayari, Chehra Shayari
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू संगमरमर की मूरत है
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी खूबसूरत है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हाए वो मस्ती का आलम वो निराली शोख़ियाँ
हुस्न की जादूगरी का वो ज़माना याद है
असद अहमद मुजद्ददी असद
mohabbat shayari in hindi
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Husn Shayari Hindi Mein, Haseen Shayari, Tum Jaisa Ho Shayari
मुझको मालूम नहीं हुस्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
मुस्कुराते हैं तो बिजलियाँ गिरा देते हैं
बात करते हैं तो दिवाना बना देते हैं
हुस्न वालों की नजर कम नहीं कयामत से
आग, पानी मे वो नजरों से लगा देते हैं।
50+ BACHPAN SHAYARI HINDI MEIN – CHILDREN POETRY QUOTES STATUS SUVICHAR ON CHILD LOVE KIDS
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
यूँ ही देखते रहे शब भर मुझे
तो यकीनन किताब हो जाऊगा मैं
कहीं चुरा न ले चहरे से नूर चाँदनी
तेरे हुस्न का हिजाब हो जाऊगा मैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
ये शोख़ियाँ ये जवानी कहाँ से लाएँ हम
तुम्हारे हुस्न का सानी कहाँ से लाएँ हम
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
शराफत के उनके दावे सब सच्चे लगते हैं
कि हूस्नवाले हिजाब में ही अच्छे लगते हैं
mohabbat poetry
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Husn Shayari In Hindi, Chand Shayari, Aaftaab Shayari, Inteha Shayari
हुस्न की ये इन्तेहाँ नहीं है तो और क्या है,
चाँद को देखा है हथेली पे आफताब लिए हुए।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Husn Shayari, Hoor Shayari, Pariyon Ki Shokhian Shayari
हूरों का तुझ में हुस्न है परियों की शोख़ियाँ
ऐ बुत क़सम ख़ुदा की किसी से तू कम नहीं
फ़हीम गोरखपुरी
mohabbat bhari shayari
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
है देखने वालों को संभलने का ईशारा
थोड़ी नकाब आज वो सरकाये हुये हैं
अर्श मलसियानी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
यूँ भी मिला है हुस्न का अंदाज़ इश्क़ में
बिखरी है उन की ज़ुल्फ़ परेशाँ हुआ हूँ मैं
नातिक़ आज़मी
CHAI SHAYARI HINDI MEIN – NEW CHAI POETRY 2022 – LATEST HINDI SHAYARI ON TEA
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
वज्ह-ए-सुकूँ न बन सकीं हुस्न की दिल-नवाज़ियाँ
बढ़ गईं और उलझनें तुम ने जो मुस्कुरा दिया
मुहम्मद अय्यूब ज़ौक़ी
mohabbat shayari urdu
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Husn Shayari, Nazakat Bala Jafa Shokhi Adaa Shayari
ज़माना हुस्न नज़ाकत बला जफ़ा शोख़ी
सिमट के आ गए सब आप की अदाओं में
कालीदास गुप्ता रज़ा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
तुम्हारे हुस्न की तारीफ़ लिखने बैठूँ अगर
क़सम ख़ुदा की हज़ारों बरस भी कम होंगे
Shajar Abbas
mohabbat quotes
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
गाह शो’ला है गाह शबनम है
कँवर महेंद्र सिंह बेदी सहर
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Chand Bhi Dekha Shayari, Tera Husn Hai Jaisa, Koi Nahi Hai Aisa Poetry Hindi
चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू
कोई नहीं है ऐसा, तेरा हुस्न है जैसा
shayari mohabbat
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हँस के बोला करो बुलाया करो
आप का घर है आया जाया करो
मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना ना भूल जाया करो
तोहफ़ा शायरी हिंदी में – BEST 25 TOHFA SHER O SHAYARI – ROMANTIC SAD LOVE GIFT SHAYARI
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
देने वाले ने उनको हुस्न दिया
और अता मुझको आशिक़ी कर दी
mohabbat wali shayari
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
नज़र उस हुस्न पर ठहरे तो आख़िर किस तरह ठहरे
कभी जो फूल बन जाये कभी रुख़सार हो जाए
mohabbat status
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
फैली हुई हैं फ़िक्र की किरनों की शोख़ियाँ
चर्ख़-ए-जमाल-ओ-हुस्न के महताब तुम तो हो
ऐश शुजाबादी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
माना कि बड़ा खुबसूरत हुस्न है तेरा… लेकिन,
दिल भी होता तो क्या बात होती…
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हुस्न को शक्लें दिखानी आ गईं
शोख़ियाँ ले कर जवानी आ गईं
नूह नारवी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
mohabbat poetry in urdu
Selected Husn Shayari Collection – Chuninda Shayari On Word ‘Husn’
ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले
दिल किया मैंने तेरे हवाले
तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी
जीने दे चाहे तू मार डाले
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
शायरी क्या ख़ाक होगी यार उसके हुस्न पर
बस कहूँगा वो ज़मीं का चाँद लगता है मुझे
Ravi sharma ‘VEER’
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
शोख़ियाँ हुस्न से टपकती हैं
हर झलक तेरी माहताब सी है
सय्यद अहसन जावेद
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
सभी अंदाज़-ए-हुस्न प्यारे हैं
हम मगर सादगी के मारे हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Husn Shayari, Sagar Se Gehri Nazar Husn Ka Jaam Shayari, Hamari Jaan Shayari
सागर से गहरी हैं आपकी ये नजरें,
खुशियों की शहनाई हैं आपकी ये नजरें,
हुस्न का जाम हैं आपकी ये नजरें,
ले ले न कहीं हमारी जान आपकी ये नजरें।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हम अहले वफ़ा हुस्न को रुसवा नहीं करते
पर्दा भी उठे रुख से तो देखा नहीं करते
कर लेते है दिल अपना तसव्वुर से ही रोशन
मांगे हुए चरागों से उजाला नहीं करते…
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हया से हुस्न की क़ीमत दो-चंद होती है
न हों जो आब तो मोती की आबरू क्या है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=