Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी
Motivational Shayari in Hindi : दोस्तों आज की पोस्ट बहुत खास होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में हमने आपके लिए मोटिवेशनल शायरी लाये हैं जो आपको जिंदगी में बहुत कम आने वाली हैं क्यूंकि आपको जिंदगी में Motivate कोई नही करता है
आपको खुद Motivate होना पड़ता है तभी आप जिंदगी में आगे बढ़ सकते हो इस पोस्ट में हमने काफी अच्छी Motivational Shayari in Hindi डाली है इनको आप एक बार पढना जरुर ।
हिंदी शायरी लिखा हुआ Motivation
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है !
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !
रॉयल स्टेटस इन हिंदी मोटिवेशनल
फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
Life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है !
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !
अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब है !
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी !
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है,
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !
Motivational Shayari in Hindi
जिस दिन काबिल हो जाओगे,
खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे !
दिखावा कभी मत करना,
अगर मेहनत करना सीख गये तो,
जीतना भी सीख जाओगे !
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
यह भी पढ़ें :
- Two Line Sad Shayari in Hindi | दो लाइन सैड शायरी
- Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल की शायरी
- Chhath Puja Shayari 2023 Wishes Message SMS छठ पूजा की शायरी
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना और यदि आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो । (धन्यवाद)