Happy Makar Sankranti Shayari 2023 in Hindi
Happy Makar Sankranti Shayari 2023 in Hindi: मकर सक्रांति 14 जनवरी में मनाया जाता है और यह सर्दियों के मौसम में आता है जनवरी के अनुसार नई फसल की शुरुआत होती है दर्शाता है। यह भगवान सूर्य को समर्पित है।
दोस्तों अगर आपको यह पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ फैमिली मेंबर के साथ और अपने करीबी दोस्तों के साथ इस शायरी को शेयर करें
reed more: हैप्पी मैरी क्रिसमस विशेष इन हिंदी 2023 (Happy Merry Christmas Wishes In Hindi 2023)
दोस्तों क्या आपको पता है कि मकर सक्रांति अतुल नारायण के रूप में भी जाना जाता है प्रत्येक भारतीय स्थानहिंदुओं के लिए इसका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है देखा जाए तो इस दिन हम गायों को रचिका और दान पूर्ण करते हैं
तिल हम है, गुड़ हो आप
मिठाई हम है, मिठास हो आप
रखना मत किसी से भी ईर्ष्या-द्वेष
क्योंकि हमारी नजर में नेक इंसान हो आप।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें
त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
Happy makar sankranti wishes in Hindi, Makar Sankranti Images
फैलाते हैं खुशियों भरा प्यार,
पोंगल, लोहरी, बिहू, हड्गा, उत्तरायण,
देखने को मिलते हैं कई रूप,
खिल उठती है राज्य-राज्य में उमंग की धुप।
Read more
- Pooja Banerjee looks very beautiful in red saree
- [101+ BEST] Instagram Shayari in Hindi | इंस्टाग्राम स्टेटस
मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
हलव्याचे दागिने, काळी साडी…
अखंड राहो तुमची जोडी
हीच शिभेच्छा, संक्रांत वर्ष दिनी…!
तिळगुळ घ्या गोड गोड बोला…!!
Best happy makar sankranti wishes SMS
तिल हम है, गुड़ हो आप
मिठाई हम है, मिठास हो आप
रखना मत किसी से भी ईर्ष्या-द्वेष
क्योंकि हमारी नजर में नेक इंसान हो आप।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें
त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
makar sankranti Shayari Images HD
सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति
Read more
- Sachi Bate | 1000+ सच्ची बातें हिंदी में
- Nafrat Shayari | Nafrat Quotes in Hindi [100+ BEST Nafrat Ki Shayari]
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2023 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Makar Sankranti Shayari in Hindi
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति
मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति ……
Makar Sankranti Wishes in Hindi
मैंने दिल से पूछा –
“मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती?”
दिल ने कहा –
“प्यार होने की एक्टिंग मत कर,
दोपहर में तू खूब पतंग उड़ाया था ”
शुभ मकर संक्रांति
यह तौहार पतंग का त्यौहार है…
मकर संक्रांति इस साल का पहला पर्व है…
होगी आबसे रात छोटी दिन बड़ी,
आप सब को दिल से मुबारक हो…
मकर संक्रांति ढेर सारी शुभकामना
आप की पतंग आसमान पर जितनी ऊंचाई तक उड़ सकती है,
उतनी ऊंचाई तक हो जाए आपकी स्थान।
यही है मेरी पैगाम इस मकर संक्रांति पर आपके लिए।
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे
हैप्पी मकर संक्रांति 2023…
!! हैप्पी मकर संक्रान्ति !!
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम,
2022 मकर संक्रांति की शुभकामनायें……II
!! हैप्पी मकर संक्रान्ति !!
सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति……||
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे…..||
!! हैप्पी मकर संक्रान्ति !!
साल की पहला पर्व जब आता है…
खुशियां कि लड्डू दिल में फूट जाता है…
उड़ाते हैं सब खुशियां की पतंग,
मनाते हैं घर-घर में मकर संक्रांति का त्यौहार..
“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!”……II
!! हैप्पी मकर संक्रान्ति !!
चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ
लुटेंगे खूब पतंग के मांजे इस बार
आया है मकर संक्राति का त्यौहार……II
!! हैप्पी मकर संक्रान्ति !!
ऊँची पतंग से ऊँची मेरी उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली है पीली और गुड़ में है मिठास।
मकर संक्रांति के पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ|
पेट भर लो …
दिन भर पतंग उड़ाओ …
क्या पता? फिर ऐसी खुशियां वापस ना मिले…
Happy Makar Sankranti
इतना सुख मिले आपको…
जितना खुशियां मिलता है पतंग उड़ाने वाला को…
गुड़ की मिठास खिलाओ सबको,
सारी खुशियां मिले आप और आपके परिवार को…
Happy Makar Sankranti
Makar Sankranti WhatsApp Status For Friends
सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो… मेरा वो कटा…||
ना मिले आपको गम…
खुशियां कभी ना हो कम…
इस मकर संक्रांति पर,
यही है छोटी सा पैगाम…
पतंग की तरह आनंद लीजिए…
गुड़ की मिठास की तरह मीठी बोलिए…
यही है मेरा छोटी सी पैगाम,
इस मकर संक्रांति पर धूमधाम से तौहार बनाएं…
बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और…..||
Makar Sankranti Message for Girlfriends
तेरे पास में नहीं हूं मगर मेरे नाम से पतंग उड़ाना ना भूल जाना। यही है पैगाम देता हूं तुम्हें इस मोबाइल पर और इस मकर संक्रांति पर खूब आनंद लीजिए।
जब जब में तेरा पतंग देखता हूं तो मुझे महसूस होता है कि खुद पतंग उड़ा रहा हूं। मैं तेरे पास नहीं हूं तो क्या हुआ? तुम तो मेरे दिल में हो
यह गुड़ की मिठास तेरे परिवारों के लिए और यह पतंग तेरे लिए कभी भी महसूस ना करना कि कोई मेरे लिए पतंग बनाते ही नहीं।
Makar Sankranti Shayari
काट न सके कोई पतंग आपकी!
टूटे न डोर कभी आपके विश्वास की!!
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी!!!
जैसे पतंग छूती है ऊंचाई आसमान की!!!!
हमारे परिवार की तरफ से आप सभी को मकरसंक्रांति की खूब खूब ढेर सारी शुभकामनाये!
आज मकर संक्रांति पर…
आपको आनंदित पतंग मुबारक;
खूंटे नहीं हैं उतनी दोरी मुबारक;
अच्छा स्वास्थ्य भरा हाथ मुबारक;
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
होगी अब सूर्य की राशि में बदलाव…
आपकी जीवन में होगी अब खुशियां की बदलाव…
इतना ऊंचाई हो आपकी इच्छाएं,
कि ना पहुंच पाए पतंग आपकी सोच को…
Happy Makar Sankranti
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग…
!! हैप्पी मकर संक्रान्ति !!
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम,
2022 मकर संक्रांति की शुभकामनायें …..||
इतनी सारी खुशियां मिले आपको…
जितना मिलती है पतंग उड़ाने वाले को…
मुबारक हो आप और आपके परिवार को,
इस मकर संक्रांति पर आपको तहे दिल से शुभकामनाएं…
सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग…
!! हैप्पी मकर संक्रान्ति !!
सूरज का पर्व लाएगा आपके जीवन में खुशियों की बहार।
मुबारक हो आपको #मकरसंक्रांति का ये त्योहार।।
दोस्तों मिस करता हूं कि आपको मेरी यह शायरी पसंद आई होगी और अगर आपको यह शायरी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर और अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें दोस्तों इसी तरह मैं आपके लिए एक से बढ़कर एक शायरियां लाता रहूंगा बस आप अपना प्यार मुझे ऐसे देते रहे धन्यवाद