Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल की शायरी
Broken Heart Shayari in Hindi : प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब ओही प्यार आपका दिल तोड़ता है तब ऐसा लगता है की प्यार कुछ होता ही नही है । ऐसे लगता है जैसे प्यार कभी किसी से करो ही मत इंसान का दिल तब टूटता है जब ओ किसी
से बहुत प्यार करता है और सामने वाला उसे धोके पर धोका देता रहता है उसके साथ चिट करता है ऐसे में इंसान के पास एकी रास्ता होता है सबकुछ भुला के ब्रेकअप कर देना ।
लेकिन भुलना इतना आसान नही होता है इसी लिए इंसान ढूँढता है Broken Heart Shayari in Hindi यानि टूटे दिल की शायरी आज हम लाये हैं Broken Heart Shayari हिंदी में Broken Heart Shayari Image जो आपको बहुत मदद करेगी आपके टूटे दिल का हाल लोगो को बताने में
Broken Heart Shayari
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं !
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ !
अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे !
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !
पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया !
जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है !
खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको !
किसी शक्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है !
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !
Sad Broken Heart Shayari
प्यारे दिल, थोड़ी हिम्मत तो रख
सब मिलकर उसे भूल जाते हैं!
टूटे हुए दिल की स्थिति हिंदी
कोई नहीं समझता,
और कोई नहीं समझाता,
हर कोई बस दूसरों का मज़ाक उड़ाना जानता है!
ऐसा नहीं है कि अब आपमें जुनून नहीं है,
बस टूट कर बिखर जाने की चाहत नहीं!
टूटे दिल की शायरी छवि
वे जानते हैं कि उनके बिना,
हम रिश्ता तोड़ते है
फिर वे कोशिश क्यों करते हैं
हमें अलग करके!
ऐ दिल, ऐ दिल, तू उसे भूल जा,
तड़पना बंद करो तड़पना बंद करो
ऐ दिल, ऐ दिल, तू उसे भूल जा!
जरा सी बात पर अपनों का साथ न छोड़ें,
क्योंकि जिंदगी तो अपनों को अपना बनाने में ही गुजर जाती है!
टूटा हुआ दिल दुखद स्थिति हिंदी में
मत कहो कि प्यार पाना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तुम्हारा भी हाथ है!
बहुत दिनों तक ढूंढने के बाद भी हम तुम्हें नहीं पा सके,
और किसी ने तुम्हें अपना बना लिया,
कुछ अनुष्ठान करने के बाद!
टूटा हुआ दिल शायरी हिंदी
मेरी ख्वाहिशों का वजूद बिखर गया,
अब अगर किसी को अच्छा भी लगे तो वो जाहिर नहीं करता!
हे ऊपर वाले,
मुझे इतना बताकर मुझ पर एहसान करो,
जो दिल तोड़ दे उसे कैसे भूलें!
दुखद टूटे दिल की शायरी हिंदी में
तुम जिंदगी से क्यों परेशान हो
आप अत्यधिक दुखी क्यों है
यकीनन किसी ने आपका भी दिल तोड़ा है.
तुम कितने दु:खी हो गये हो!
अगर तुम समझ सको मेरी चाहत की हद,
तो हम तुमसे प्यार नहीं करते, तुम हमसे प्यार करते हो!
टूटा हुआ दिल शायरी छवियाँ
वो रोता है तो मुझसे मुँह फेर कर रोता है।
कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोता है,
मेरी तस्वीर के टुकड़े मेरे सामने रखो,
मेरे बाद वह उन्हें एक साथ जोड़कर रोया!
तुम मेरे टूटे हुए दिल को कैसे जोड़ोगे,
मुरझाए फूल को कैसे खिलाओगे!
मैंने जिंदगी में बहुत दुख झेले हैं,
पर तुझसे बिछड़ना टूट गया है,
दिल को परवाह नहीं!
निगाह-ए-जमाल में दिल की बिसात क्या थी,
एक दर्पण था, देख-रेख में टूट गया!
तुम्हें मेरी याद आये या न आये तुम्हारी ख़ुशी,
हम आपको याद करते रहते हैं
मेरा दिल तुम्हे देखने को तरस रहा है,
और हम आपका इंतज़ार करते रहते हैं!
अपनों को उठाने के लिए हम झुके,
और हमें गिराने के लिए झुक गए,
हे भगवान् क्या सीन दिया है तूने.
जिंदगी बिताने के लिए!!💘💔
भगवान कभी किसी के प्रति उदासीन न रहें,
यदि आप ऐसा करते भी हैं, तो कयामत तक कभी अलग न हों!
एक भी सांस पूरी नहीं हुई,
आपके विचारों के बिना
आपने ऐसा कैसे सोच लिया
हम तुम्हारे बिना जीवन जी लेंगे!
दिल में चाहत के दिये जलते रहेंगे,
आँखों से मोती निकलते रहेंगे,
आप मोमबत्ती की तरह दिल को रोशन करते हैं,
हम मोम की तरह पिघल जायेंगे!
वह पत्थर कहाँ से मिलता है, बताओ मित्र,
जिसे दिल पर रखकर लोग एक दूसरे को भूल जाते हैं!
यह भी पढ़ें :
- attitude sad Shayari|ऐटिटूड सैड शायरी
- Badmashi Status in Hindi | बदमाशी स्टेटस हिंदी में
- ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी 2024|New Year Greeting Card Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Broken Heart Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें और यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या सिकायत है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं । (धन्यवाद्)