Motivational Shayari

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी हिंदी में, मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स {2023} motivational shayari in hindi, motivational shayari for students, success motivational shayari, best motivational shayari, motivational shayari in hindi text, famous motivational shayari

जुनून मोटिवेशनल शायरी text/जुनून मोटिवेशनल शायरी 4 Line/युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी/जोश पैदा करने वाली शायरी

 

 

 नमस्कार दोस्तों -मैं हूं अजय पाण्डेय और आज की इस आर्टिकल में मैं आपके लिए कुछ ऐसी मोटिवेशनल शायरियां लेकर आया हूं जो आपको आत्मविश्वास से भर देंगी

क्योंकि जिंदगी में लक्ष्य और सफलता की प्राप्ति के लिए सकारात्मक विचार वा आत्मविश्वास की जरूरत होती है लेकिन कई बार कुछ कारणों से जिन्दगी में निराशा के भाव उत्पन्न होने लगते है

ऐसे समय में जरूरत होती है मोटिवेशन की इसलिए जब भी आप जीवन में हताश  और निराश हो तो आप मोटिवेशनल शायरी, कहानी,जीवनी और सुविचार जरूर पढ़ें

इन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी उदासी  और निराशा भुलाकर अपने जीवन को हंसी-खुशी, आत्मविश्वास और जोश के साथ जीने को अग्रसर हो जाएंगे

 

Motivational Shayari in Hindi

 

 तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही

 

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां  अहले-जबां खामोश
मेरे ऐबों पर चर्चा हो तो गूंगे बोल पड़ते हैं

   रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं
 ज़मीर ज़िंदा रख कबीर जिंदा रख
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
 दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
वो जो खेतों की मेड़ो पर उदास बैठे हैं
उन्हीं की आंखों में अबतक ईमान बाकी है
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकी है
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
मिलेगी परिंदों को मंजिल यकीनन
यह उनके फैले हुए पर बोलते है
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
बुझी हुई समा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
  ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
  यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की
हमें भी जिद है वहीं आशियां बसाने की
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
   हदें शहर से निकली  तो गांव गांव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली
सफर में धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छांव-छांव चली
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

मोटिवेशनल शायरी जो जोश भर दे

 

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

मुश्किल वक्त में चलकर ही
तू सक्सेस को पाएगा
ज़िद अगर जीतने की हो तो
ये आसमा भी जमीन पर आएगा.!!

 

बाते कम ध्यान ज्यादा लगाइये
आंसू थामिये और
काबिल हो जाइये.!!

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

कठिन डगर पर चल कही
तू अपनी मंजिल को पाएगा
ऐ मुसाफिर चलने का
हुनर ही तुझे जीत दिलाएगा.!!

 

 

जिस इंसान की सोच सही दिशा में होती है
उसके दिल में रब की रहमत होती है.!!

 

 

जनाब जो इंसान जिद्दी होते है
वही कामयाबी की बुलंदियां छूते है.!!

 

Yuva Josh Par Shayari Images

 

 

जिन्दगी मे तपिश भी बहुत काम आती हैं,
क्योंकि अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,,
जिनकी परवरिश छाया में होती हैं।

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं,
एक दिन काफिले भी उन्हीं के पीछे चलते हैं।

 

 

अपने हौंसले को कभी मत बताओ कि,
तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है।
अपनी तकलीफ को यह बताओ कि,
तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।

 

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के कभी मंजिल नहीं मिलती।

 

जिस तरह सूर्योदय होते ही चंद्रमा,
की चमक फीकी पड़ जाती हैं।
उसी तरह दूसरों की मदद लेने से,
खुद की मजबूती खो जाती हैं।

 

हौसलों के तरकश में कोशिशों,
का वो तीर जिंदा रखो।
हार जाओ चाहे सब कुछ मगर,
फिर से जितने की वो उम्मीद जिंदा रखो।

 

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

Motivational shayari in hindi

 

जिसने कांटों भरी राहों
में भी चलना सीखा है
उसने ही जमाने के
तानों से खुद को सींचा है.!!

 

जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया
उसने ही इस दुनिया में
खुद को काबिल बना लिया.!!

 

जिसने रातो में भी खुद को जगाये रखा है
उसने ही अपने दिल में
उम्मीद को जिंदा रखा है.!!

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

जिसने अपने काम को अच्छे से किया
उसने ही दुनिया में
सक्सेस को हासिल किया.!!

 

जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होगा
उसी का विजन जमाने में बड़ा होगा.!!

 

Life motivational shayari

जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होता है
उसी का हौसला चुनौतियो से बड़ा होता है.!!

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

जिसने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया
उसने ही जिंदगी को सक्सेस से जोड़ दिया.!!

 

जिसने अपने विवेक
का सही इस्तेमाल किया
उसी ने सफलता का
मुकाम हासिल किया.!!

 

चल यार एक नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद जमाने से की थी
वो अब खुद से करते है.!!

 

जिसकी नियत और सोच सही दिशा में हैं
उसकी तरक्की जमाने में निश्चित है.!!

 

जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर होगा
वही चुनौतियो के सामने खड़ा होगा.!!

 

Motivational shayari two line

 

अगर ख्वाहिश हो कुछ अलग करने की
तो दिल और दिमाग में
लड़ाई करना जरूरी है.!!

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

ये आसमा भी तेरे कदमो में आएगा
जब तू मेहनत से दिल लगाएगा.!!

 

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!

 

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे
तो समझ लेना जीत का जुनून
सर पर सवार है..!

Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio
Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में Motivatio

जो परिश्रम करने से नही घबराता है वो
जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता है..!!

 

जिसने मेहनत से दिल लगा लिया
उसने ही इस जमाने में
सफलता का झंडा गाड़ दिया..!!

 

अपना पूरा समय खुद को
बेहतर बनाने में लगाओ
क्योकि अब रिश्ते इंसान से नही
पैसो से बनने लगे है..!

 

Motivational shayari for students

 

अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी..!

 

जिस इंसान में लड़ने की जिद होती है
उसी के कदमो में सफलता होती है..!

 

इतिहास जिसका बुरा होता है
ख्वाब उसी का जमाने में पूरा होता है..!

 

जिसकी कांटों में भी चलने की जिद्द होती है
इस जमाने में उसी की तरक्की होती है..!

 

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो..!

 

जब आखों मे जीत के सपने हो,
तो लगता है जीवन का हर पल अपना हो।

 

उंगली पकड़ के जिसकी खड़े हो गये हम,
मां बाप की दुआ से बड़े हो गये हम।
हम आंधियों से जूझ कर हंसते ही रहे,
फौलाद से भी ज्यादा कड़े हो गये हम।

 

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है..!

 

जुनून मोटिवेशनल शायरी text

 

सफलता उसी इंसान को मिलती है
जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है..!

 

हर छोटी कोशिश जिंदगी में बड़ी
सफलता का रास्ता खोलती है..!

 

    मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

 

 आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

 

  ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।

 

     मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

 

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।

 

     भी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।

 

   ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें.
जो हो खुद पर यक़ीं तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।

 

    साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।

 

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

 

    हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

 

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।

 

    हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।

 

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,

कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

 

जो संघर्ष कर सकता है,

वो सफल भी हो सकता है

 

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,

वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

 

Motivational shayari for whatsapp

 

समय दुनिया का सबसे
बड़ा सर्वश्रेष्ठ गुरु है
जो हमे जिंदगी की
सही कीमत बताता है..!

 

कठिन रास्तो पर चलकर
ही तू मंजिल को पाएगा
जमाने को सक्सेस
की नई कहानी बताएगा..!

 

इंसान कभी हार नही सकता
यदि वो अपने घमंड को मार दे तो..!

 

कुछ पाने का
जुनून लेकर निकल पड़ा
एक बटोही आखिर में
जमाना उसके साथ था..!

 

Success motivational shayari

उठो जितना ऊपर उठना है पर
पैर जमीन पर टिकाए रखना..!

 

मोटिवेशन सक्सेस से नही
बल्कि फेलियर से आती है..!

 

समय की कीमत
दुनिया में सबसे अधिक है..!

 

युवा जोश पर शायरी इमेजेस

 

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है।
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही उड़ान है।

 

खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं।
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

 

इस संसार में जो कुछ है सब अपना है,
हमारी जिन्दगी यही पर खत्म नहीं होती,,
क्योंकि हमें आसमान को छूना हैं।

 

हार कर निराश मत होना,
उम्मीद और विश्वास को मत खोना।
जिंदगी में चुनौती सिर्फ वीरो को मिलती है,
बिना लक्ष्य प्राप्त किये चैन से मत सोना।

 

मंजिल पे जिन्हें जाना है,
तूफानों से डरा नहीं करते।
तूफानों से जो डरे,
मंजिल कभी पाया नहीं करते।

 

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमां के अखबार की है।
मै चलूं तो मेरे संग कारवां चले,
बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है।

 

हौसलें बुलन्द कर के रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जयेगा।
अकेला तू पहल कर देख,
तो काफिला खुद ब खुद बन जायेगा।

 

हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी,
हमीं को शमाओ जलाने का हौसला न हुआ।

 

हज़ार बर्फ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

 

साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है,
लेकिन तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।

 

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।

 

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

 

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।

 

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।

 

हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे,
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे

 

Leader युवा जोश शायरी

 

जोश युवा का और होश बुजुर्गो का होना जरुरी हे।

अपनी ज़िन्दगी को हम अपने वतन के नाम कर दिखाएंगे,
इसकी सलामती के लिए अपनी जान से भी खेल जाएंगे।

मातृ भूमि की अखंडता को कभी भी खंडित न होने देंगे,
ममत्व के निर्झर झरने सामान भूमि को कलंकित न होने देंगे।

कुप्रथाओ, पिछड़ी मानसिकताओं के जंजाल को तोड़ दिखाएंगे,
हम जाति-धर्म, रूप रंग से अनेक होकर भी एक बन जाएंगे।

युवा पीढ़ी को न जाने कोनसी मोहब्बत का इंतजार हे,
मुकम्मल मोहब्बत तो माँ बाप का प्यार हे।

इस उबलते हुए खून को हम क़ुरबानी का रंग देंगे,
अपने देश की शान पर एक भी आंच न आने देंगे।

अपनी जवानी के जोश में हम फतह करते जायँगे,
चारो तरफ से दुश्मनो का मुँह तोड़ जवाब दे जायँगे।

अपने देश की मर्यादा और स्वाभिमान की रक्षा हेतु,
शहादत देकर भी, हम देश के युवा हे देश बदलेंगे।

 

 

Final words on Motivational shayari

 

दोस्तों हमारी आज की पोस्ट motivational shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी टीम द्वारा लिखी गई ये शायरियां पसंद आई है तो इन शायरियो को अपने दोस्तो और परिजनो के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, पिंटरेस्ट और ट्विटर पर शेयर कीजिए। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते है।

 

 

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button