Motivational Shayari

Mahakal Ki Shayari in Hindi| महाकाल की दीवानी शायरी Attitude

आज हम आप सभी बाबा महाकाल के भक्तों के लिए Mahakal Ki Shayari in Hindi | महाकाल की दीवानी शायरी Attitude लेके आये हैं बाबा महाकाल का नाम सुन कर ही हमारे दिलो में एक ख़ुशी की लेहेर झूम उठती है आज आपके लिए बाबा महाकाल पर लिखी गई कुछ खास शायरी आपके साथ शेयर कर रहे है।

 

महाकाल की दीवानी शायरी Attitude

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं
का वरदान है शान से जीना सिखाया
जिसने महाँकाल उनका नाम है.

 

mahakal ki shayari

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं
का वरदान है शान से जीना सिखाया
जिसने महाँकाल उनका नाम है.

 

mahakal ki shayari in hindi

 

महाकाल आपसे छुप जाए मेरी
तकलीफ, ऐसी कोई बात नही,तेरी
भक्ति से ही पहचान है मेरी, वरना
मेरी कोई औकात नही जय श्री महाँकाल.

 

mahakal ki deewani shayari Attitude

 

पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है.

 

mahakal ki shayari hindi

 

मोहोब्बत का तो पता नही पर,दिल लगी
सिर्फ महाँकाल से है.जय श्री महाँकाल.

 

महाकाल की दीवानी शायरी Attitude

 

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,जो श्रृंगार ही अंगार से
किया करते हैं,जय भोलेनाथ.

 

🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏

 

मेरे जिस्म जान में ‪‎भोलेनाथ‬ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!!
जय जय भोलेनाथ!!

 

शिव की भक्ति, शिव की अपार शक्ति मिले,
ज़िंदगी भर खुशी की बहार आपके पूरे परिवार को मिले,
महादेव की कृपा आपकी ज़िंदगी मे हमेशा बनी रहे,
आपको ज़िंदगी के हर प्रयास मे सफलता मिले.

 

शिव को सब से प्यार है;
उनके गले में शेष नाग का हार है;
भांग पिओ और मस्त हो जाओ;
क्योंकि आज तो शिव शंभू का त्योहार है!!!

 

🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏

 

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;

मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया!

 

महादेव से प्यार करो

ना दिल टूटेगा ना हौसला..

ॐओम नमः शिवाय

रास्ते हज़ार हैं मेरी जिन्दगी में

हर रास्ता तेरे दरबार से खुलता है

“मेरे भोलेनाथ”

 

यदि भरोसा करना है तो प्रभु पर कीजिए,

वरना लोगों पर करके तो जीने

की उम्मीद कम हो जाती है..!!

 

ॐ में ही आस्था

ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति

ॐ में ही सारा संसार

ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात

बोलो ॐ नमः शिवाय

 

जब तक मन मे खोट और दिल मे

पाप है तब तक बेकार सारे

मंत्र और जाप है …

 

समस्या देने वाला चाहे कितना

भी बड़ा हो,

पर वरदान देने वाला महादेव से

बड़ा नही हो सकता…!!

 

महाकाल के दीवाने शायरी Hindi

  • प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
    दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
    जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
    शायद उसने अभी तक उज्जैन में,
    महाकाल की चौखट नहीं देखी !
  • महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
    काम बनेंगें उसके सारे जो
जय श्री महाकाल 🙏
  • यह कैसी घटा छाई हैं,
    हवा में नई सुर्खी आई है,
    फैली है जो सुगंध हवा में,
    जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
  • सारा जहाँ है जिसकी शरण मे,
    नमन है उस शिव के चरण मे,
    बने उस शिव के चरणो की धूल,
    आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल !

महाकाल स्टेटस दर्द भरा

 

नहीं जानता कि किस रूप में आकर मेरा काम कर जाता है,
अगर कोई इच्छा हो मेरी तो मेरा महादेव चुपके से पूरा कर जाता है

 

महाकाल स्टेटस दर्द भरा

 

जब ज़माना मुश्किल में डाल देता है,
तब भोलेनाथ तू हज़ारों रास्ते निकाल देता है।

 

महाकाल स्टेटस दर्द भरा

 

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया।

महाकाल के प्यार में दीवानो ने राज घराना छोड़ दिया।

 

mahakal ki shayari 2023

 

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर
ताले को खोले,काम बनेंगें उसके सारे
जो, जय श्री महाकाल बोले.

 

bhole nath ki shayari

 

तेरे साये में जो जीता है , वही अमृत की एक बूँद पीता है
जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन वाले पर, वही जिन्दगी
को शान से जीता है ।। जय श्री महाकाल.

 

mahakal ki shayari Hindi mai

 

महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना एकबार
और महाकाल कह लेने देना महाकाल.

 

shayari mahakal ki hindi

 

महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा
धनवान है वो महाकाल की लगन जिसको
लगी किस्मत वाला इंसान है वो। जय श्री महाकाल

 

shayari mahakal ki

 

हर-हर महादेव, हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ
हो गया, और हम चिलम में मस्त हैं.

 

mahakal ki diwani shayari

 

मौत की गोद में सो रहे हैं धुंए में हम
खो रहे है महाकाल की भक्ति है सबसे
ऊपर शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं.

 

भोलेनाथ शायरी हिंदी 2 Line

 

लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ

 

महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा

 

क्या लिखूँ भोलेनाथ आपके लिए
आपने तो मुझे खुद लिखा है।

 

महाकाल शायरी 2 लाइन Hindi

 

केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना

 

मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।

 

Bholenath Shayari Hindi 2 Line

 

सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव करेंगें तेरे काम

 

वो अकेले ही है
फ़िर भी सबके साथ है।
हर हर महादेव

 

कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।

 

चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की

 

भोलेनाथ शायरी हिंदी 2 Line

 

मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।

 

सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव करेंगें तेरे काम

 

वो अकेले ही है
फ़िर भी सबके साथ है।
हर हर महादेव

 

mahadev ki shayari english mein

 

भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।

 

महाकाल की दीवानी शायरी Love

 

मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल ”

 

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जोजय श्री महाकाल 🙏

 

महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।

 

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता,
भी बहुत है हर हर महादेव ।

 

यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

 

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !

 

महाकाल के दीवाने स्टेटस

 

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय श्री महाकाल

 

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं

 

कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
हर हर महादेव

 

उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव

 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी आज की बाबा महाकाल की शायरी पसंद आई होगी अगर आपको हमारी आज की शायरी पसंद आई है तो हमें comment box में कमेंट करके ज़रूर बताएं की आपको हमारी आज की शायरी किसी लगी और कमेंट करके ये भी ज़रूर बताएं की आपको हमारी सभी शायरी में से कोनसी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button