Sad Shayari

Maut Shayari 2 Lines | मौत शायरी इन हिंदी | Shayari on Maut | Zindagi aur Maut Shayari | Maut ka Intezar Status | Death Quotes in hindi

दोस्तों आज की पोस्ट मौत से जुडी शायरी, स्टेटस और कोट्स को संग्रह किया हैं जिसे फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक पसंद किया गया हैं।

 

आप भी हमारे द्वारा संग्रह किये गए “Maut Shayari 2 Lines” में दिए तमाम चित्रों सहित मौत से जुडी शायरी को आसानी से कॉपी कर सकते हैं और सोशल मिडिया के तमाम प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

 

Maut Shayari 2 Lines Hindi – Death Status

 

न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी।

 

मौत से इस कदर डरते है हम,
मौत आसान करने के लिए
रोज़ मरते है हम।

maut ki shayari in 140 characters

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।

 

मिली है बेवफ़ाई जब से, ना मैने दिल फिर लगाये,
तुम्हारी दोस्ती से बेहतर, मुझे मौत ही आ जाये।

 

उन दो पंक्तियों में
मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी,
मौत बड़ी पास से गुजरी,
जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी।

 

ना मिलने कि खुशी,
ना खोने का गम,
ज़िन्दगी ने हमें यूं संवारा,
अब मौत से डरते नहीं हम।

 

कुछ रियायतें अता कर दो,
मेरे अपने हो गैर नहीं,
सजा टूट कर जीने की है,
मौत की नहीं।

Maut Shayari 2 Lines | मौत शायरी इन हिंदी | Shayari on Maut | Zindagi aur Maut Shayari | Maut ka Intezar Status | Death Quotes in hindi
Maut Shayari 2 Lines | मौत शायरी इन हिंदी | Shayari on Maut | Zindagi aur Maut Shayari | Maut ka Intezar Status | Death Quotes in hindi

मौत तू तो जवाब दे,
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।

 

याद कर रहे भूलने को,
साँसे भर रहे है..
मौत चूमने को।

 

ज़िन्दगी का काफ़िला मौत से मिलाते है,
कि जलन आसमाँ के सितारों से नहीं, मिट्टी में दफन शख़्स से है।

 

Maut Shayari

 

ऐ हिज्र वक़्त टल नहीं सकता है मौत का,
लेकिन ये देखना है कि मिट्टी कहाँ की है।

 

आखिरी दीदार कर लो खोल कर मेरा कफ़न,
अब ना शरमाओ कि चश्म-ए-मुन्तजिर बेनूर है।

 

तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो,
सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती।

 

maut shayari in hindi

 

अब तलक हम मुन्तजिर रहे हैं जिनके,
उनको हमारा ख्याल तक न आया,
उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी,
उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।

Maut Shayari 2 Lines | मौत शायरी इन हिंदी | Shayari on Maut | Zindagi aur Maut Shayari | Maut ka Intezar Status | Death Quotes in hindi
Maut Shayari 2 Lines | मौत शायरी इन हिंदी | Shayari on Maut | Zindagi aur Maut Shayari | Maut ka Intezar Status | Death Quotes in hindi

चले आओ मुसाफिर
आखिरी साँसें बची हैं कुछ,
तुम्हारी दीद हो जाती तो
खुल जातीं मेरे आँखें।

 

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट-घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

 

जला है जिस्म तो दिल भी जल गया होगा,
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है?

kafan maut shayari

 

कितनी अज़ीयत है इस एहसास में,
कि मुझे तुझसे मिले बिना ही मर जाना है।

 

जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले,
इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।

 

Maut Shayari, Dum Aaram Se Nikle

 

खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।

 

चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर चाहे मौत हजार दे दो।

 

दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया।

 

ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले,
आ जाती शबे फुरकत में तो अहसां होता।

Humari Maut Ka ilzaam Na Lo

 

हमारे प्यार का यूँ इम्तिहान न लो,
करके बेरुखी मेरी तुम जान न लो,
एक इशारा कर दो हम खुद मर जाएंगे,
हमारी मौत का खुद पे इल्ज़ाम न लो।

 

अब मौत से कह दो कि नाराजगी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे​।

 

Marne Ki Shayari, Naamo-Nishaan Ki Fikr

 

बादे-फना फिजूल है नामोनिशां की फिक्र,
जब हम नहीं रहे तो रहेगा मज़ार क्या?

 

अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जायेंगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे।

 

आँख की ये एक हसरत थी कि बस पूरी हुई,
आँसुओं में भीग जाने की हवस पूरी हुई,
आ रही है जिस्म की दीवार गिरने की सदा,
एक अजब ख्वाहिश थी जो अबके बरस पूरी हुई।

 

Maut-o-Hasti Ki KashmKash

 

मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।

 

वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने,
ज़िन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया।

 

प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे है,
हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,
ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।

 

कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर,
मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।

 

ये जमीं जब खून से तर हो गई है,
ज़िन्दगी कहते हैं बेहतर हो गई है,
हाथ पर मत खींच बेमतलब लकीरें,
मौत हर पल अब मुक़द्दर हो गई है।

 

मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गई है,
अगर मेरी आँख न खुली तो तुम तड़पोगे बहुत।

 

कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।

 

मोहब्बत मुझे थी बस तुम्हीं से सनम,
यादों में तुम्हारी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।

 

Death Status In Hindi

 

जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए….।।

 

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं ….।।
“रईस फ़रोग़”

 

जनाजा रोक कर मेरा,
वो इस अंदाज़ से बोले,
गली हमने कही थी तुम तो
दुनिया छोड़े जाते हो….।।

 

चंद साँसे बची हैं आखिरी दीदार दे दो,
झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी पर मौत तो गुमनाम न हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हज़ार दे दो….।।

 

सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी,
आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे,
जब आपके पास वक़्त और
हमारे पास साँसों की होगी….।।

 

न उडाओं ठोकरों में
मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,
यही एक रह गयी है
मेरे प्यार की निशानी….।।

 

जिंदगी गुजर ही जाती है
तकलीफें कितनी भी हो,
मौत भी रोकी नहीं जाती
तरकीबें कितनी भी हो….।।

 

दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी आँखों पर शायरी के चाहने वालो को » Maut Shayari 2 Lines Hindi अवश्य ही पसंद आया होगा…||

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button